धूप खिलने से मिली राहत
चमोली। चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों, गांवों, कस्बों और नगरों में पांच दिन बाद मंगलवार को कुछ देर तक धूप के दर्शन हुए। आसमान साफ रहने से लोगों ने राहत की सांस ली। धूप खिलने से बर्फ से प्रभावित गांवों और पहाड़ों पर कुछ बर्फ पिघली। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि बर्फ और पाले से जोशीमठ-औली सड़क अवरुद्घ है, इसको खोलने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तरह गोपेश्वर-चोपता सड़क और धुनार गड्ढ से घेस सड़क जो अवरुद्घ है उसको खोलने का कार्य किया जा रहा है। बदरीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी से आगे आए ग्लेशियरों को हटाने का कार्य भी बीआरओ कर रहा है।