बिग ब्रेकिंग

पौड़ी गढ़वाल में राहत: कोरोना के किसी भी मरीज को नहीं पड़ी वेंटिलेटर की जरूरत, ऑक्सीजन बेड भी है उपलब्ध

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
उत्तराखण्ड में भले ही कुछ जिलों में कोरोना की इस महामारी ने कोरोना के मरीजों को वेंटिलेटर, ऑक्सीजन व सामान्य बेड के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा हो, लेकिन पौड़ी गढ़वाल में स्थिति इससे उलट है। पौड़ी गढ़वाल प्रशासन के प्रवक्ता सूचना विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट में दी गई जानकारी के अनुसार जनपद पौड़ी गढ़वाल में 132 कोरोना मरीजों की मौत होने के बावजूद अभी तक किसी भी कोरोना मरीज को वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ी। जनपद में 180 वेंटिलेर उपलब्ध है, जो कि अभी तक किसी के द्वारा भी उपयोग में नहीं लाये जा सके। यही नहीं जनपद में कोरोना मरीजों के लिए स्थापित किये गये 80 आईसीयू बेड में से 25 बेड खाली है। जबकि 416 ऑक्सीजन बेड में से 105 बेड भी उपलब्ध है। इस स्थिति में जनपद पौड़ी गढ़वाल की स्वास्थ्य टीम कोरोना मरीज के प्रति गंभीर दिखाई दे रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में वर्तमान समय में 305 रोगी डेडिकेटेड अस्पताल में भर्ती है। जिला अस्पताल पौड़ी में 32 रोगी ऑक्सीजन बेड में भर्ती है। जबकि बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर में 140 ऑक्सीजन बेड में तथा 34 रोगी आईसीयू पर भर्ती है। वहीं बेस अस्पताल कोटद्वार में 99 रोगी ऑक्सीजन बेड पर भर्ती है। जनपद में तीनों अस्पताल में कुल 362 ऑक्सीजन बेड, 50 आईसीयू बेड तथा 12 जनरल बेड सहित कुल 424 बेड उपलब्ध है। 170 वेंटिलेटर हैं, जिनमें 146 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट, 13 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार तथा 11 जिला चिकित्सालय पौड़ी शामिल है। जनपद डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में 43 लोगों को रखा गया है, जिनमें से 28 जनरल बेड में तथा 15 रोगी ऑक्सीजन बेड पर है। जनपद में स्थापित समस्त डेडिकेटेड कोविड केयर सेन्टर में कुल 21 ऑक्सीजन बेड, 445 जनरल बेड सहित कुल 466 बेड उपलब्ध है, जिनमें से 423 बेड रिक्त है। डीसीसीसी बारात घर पौड़ी में 50 बेड में से 49 जनरल बेड और 1 ऑक्सीजन बेड बनाये गये है। वहीं परमार्थ निकेतन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में 74 बेड में से 73 जनरल व 1 ऑक्सीजन बेड है, सीसीसी कौड़िया कैंप में 92 बेड में से 90 जनरल तथा 2 ऑक्सीजन बेड बनाये गये है। गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में 200 बेड में से 185 जनरल बेड तथा 15 ऑक्सीजन बेड बनाये गये है। डीसीसीसी सतपुली में 50 बेड बनाये गये है जिनमें 48 जनरल और 2 ऑक्सीजन बेड है। वर्तमान में डीसीसीसी बारात घर पौड़ी में 4 रोगी जनरल बेड में, सीसीसी कौड़िया कैंप में 8 रोगी जनरल बेड में, डीसीसीसी सतपुली में 2 रोगी जनरल बेड में भर्ती हैं, जबकि गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में 14 रोगी जनरल बेड व 15 ऑक्सीजन बेड में भर्ती हैं। जनपद में 2 कोविड-19 निजी सुविधा केन्द्रों में हंस फाउंडेशन सतपुली में 50 बेड बनाये गये है, जिनमें से 35 जनरल तथा 5 ऑक्सीजन बेड व 10 आईसीयू बेड शामिल है। जिनमें 12 रोगी भर्ती है, 9 जनरल बेड तथा 3 रोगी आईसीयू बेड में है। वहीं माँ कामाख्या हॉस्पिटल कोटद्वार में 30 बेड कोरोना रोगियों के लिए बनाये गये है। जिनमें से 10 ऑक्सीजन तथा 20 आईसीयू बेड शामिल है। सभी बेड में रोगी भर्ती है।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2021/05/RB-12-05.pdf” title=”RB 12-05″]

जनपद में 3994 एक्टिव केस
वर्तमान समय में जनपद में 3994 एक्टिव केस है, जिनकी डेडिकेटेड अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर, होम आइसोलेशन आदि में उपचार चल रही है, 8123 लोग ठीक हो गये है। एक्टिव केस में जनपद पौड़ी गढ़वाल के 2786 है, जबकि 996 एक्टिव केस अन्य जनपद/राज्य के है।

पौड़ी जिले में अब तक 132 कोरोना संक्रमितों की मौत
जनपद के अस्पतालों, क्षेत्रों एवं सैंपलिंग बेरियर से अब तक कुल 218050 सैंपल को आरटी-पीसीआर, रेपिड एंटिजेन टेस्ट एवं ट्रूनट में जांच हेतु भेजा गया है। जिनमें से 191674 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव तथा 12249 कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। जबकि 2143 सैंपल को रिजेक्ट किया गया है। मंगलवार को 1301 सैंपल जांच हेतु भेजा गया है। बुधवार को 1 रोगी की मृत्यु सहित 132 रोगी की अब तक मृत्यु हुई है। जनपद में 1027 पीपीई किट, 4390 एन-95 मास्क, 79900 थ्री लेयर मास्क, 809 ऑक्सीजन सिलेण्डर, 42 एम्बुलेंस तथा 5300 वीटीएम उपलब्ध है।

185858 लाभार्थियों को लगी कोविड की डोज
टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल में अब तक 185858 लाभार्थी को प्रथम एवं द्वितीय डोज विभिन्न वैक्सीनेशन स्थलों पर लगाई गई है। जिनमें जनपद वासियों के अलावा 12617 स्वास्थ्य वर्कर एवं फ्रंट लाईन वारियर शामिल है। मंगलवार को 245 को प्रथम तथा 35 को द्वितीय डोज लगाये गये है। अब तक 130470 लोगों को प्रथम तथा 33353 लोगों को द्वितीय प्रथम डोज लग चुका है। जबकि मंगलवार को 1847 सिटीजन को प्रथम तथा 3482 को द्वितीय डोज लगाई गयी।

कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही
जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित होम क्वारंटाइन, पंचायत घरों एवं स्कूलों में रखे गये लोगों को जिला प्रशासन/स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों द्वारा उचित समय अवधि तक आइसोलेशन पर रहने की आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही नियत समय पर खांसी, जुखाम, बुखार, कफ, सांस की तकलीफ आदि रोग की लक्षण होने पर करीब के स्वास्थ्य केन्द्र अथवा आपदा कंट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 01368-221840 तथा वार रूम कोविड-19 दूरभाष नम्बर 01368-222213 पर सूचित करने के निर्देश दिये गये है। जबकि ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारियोंं को भी क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों स्वास्थ्य खराब होने पर तत्काल सूचना देने को निर्देशित की गई है। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने कोविड-19 संक्रमण से रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद में बाहर से आये लोगों को नियत अवधि के लिए आइसोलेशन पर रहने वाले लोगों द्वारा कोविड-19 के नियमावली से संबंधित नियमों का उल्लंघन किया जाता है, तो संबंधित के विरूद्ध ब्लाक स्तर पर तैनात नोडल अधिकारी एवं गठित टीम के संपर्क नम्बर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!