गोरंगघाटी में बिजली आपूर्ति बहाल होने से लोगों में राहत
पिथौरागढ़। आखिरकार गोरंगघाटी में 24 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई है, जिससे यहां की 10 हजार से अधिक की आबादी ने राहत की सांस ली है। यूपीसीएल के मुताबिक पेड़ गिरने से बिजली लाइन जगह-जगह टूट गई थीं, जिसे ठीक कर लिया गया है। यूपीसीएल के ईई राजीव चक्रवर्ती ने कहा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।