आपदा पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड महासभा ने टिहरी गढ़वाल के तिनगढ़ में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर उन्हें राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान सदस्यों ने अन्य संस्थाओं से भी लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।
महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार वीरेंद्र दत्त सेमवाल व संस्थापक महासचिव मनमोहन दुदपुड़ी के नेतृत्व में टीम टिहरी के तिनगढ़ में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंची। जहां पर दल के सदस्यों ने आपदा पीड़ितों का हालचाल जाना। तत्पश्चात उन्हें सौ कंबल, सौ दरी, सौ ट्रैक सूट, खाद्यान्न सामाग्री सहित दैनिक उपभोग की वस्तुओं का वितरण किया। उत्तराखंड महासभा के महासचिव मनमोहन दुदपुड़ी ने बताया कि उत्तराखंड महासभा का गठन 17 वर्ष पूर्व 20 जुलाई 2008 को किया गया था, जिसका मुख्य कार्य सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करना है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों के पुनर्वास को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी। कहा कि उत्तराखंड महासभा का अगले चरण में एक दल शीघ्र ही आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगा। इस मौके पर बिजेंद्र ध्यानी, मोहन जोशी, ओपी रतूडी, टीआर कैलखुरा मौजूद रहे।