धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर अब हुड़दंग मचाया तो खैर नहीं, पुलिस करेगी चलान, लगेगा जुर्माना
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर हुड़दंग मचाने वालों की अब खैर नहीं है । जी हां धार्मिक स्थलों पर मर्यादा बनाए रखने और पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता नहीं रखी तो आपका चालान कट सकता है। यही नहीं पुलिस आप पर दंडात्मक कार्रवाई भी कर सकती है। जिले की एसएसपी पी रेणुका देवी ने मिशन मर्यादा के तहत सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं । उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार अब लोकशांति को प्रभावित करने वाले उपद्रवियों की खैर नहीं है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने और पर्यटक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने को लेकर मिशन मर्यादा संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब धार्मिक स्थलों और पर्यटन की गतिविधियों से जुड़े स्थानों पर हुड़दंग मचाने, गंदगी फैलाने तथा मादक पदार्थों का सेवन करने के साथ ही लोकेशांति को प्रभावित करने वालों पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर लोकशांति भंग करने को लेकर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। मिशन मर्यादा के तहत जनपद में अभी तक 210 लोगों के चलान किए गए हैं । एसएसपी ने सभी लोगों को सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर साफ सफाई रखने के अलावा मादक पदार्थों का सेवन न करने की भी अपील की है । उन्होंने कहा कि जनपद में लगातार सार्वजनिक और पर्यटक स्थलों पर शराब की बोतलें आदि सामान इधर उधर बेतरतीब रूप से फैलाया जाता है । जिससे कि आम लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं। उन्होंने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऐसे स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।