जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम थनूल स्थित प्राचीन थानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष किया जाएगा। कार्यक्रम में क्षेत्र के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान किया जाएगा। थानेदार महादेव मंदिर के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने बताया कि सावन के अंतिम सोमवार 11 अगस्त को बीएस नयाल एवं परिवार की ओर से भंडारे का आयोजन किया जायेगा। बताया कि श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए बनेख-दिउसी-थनूल मोटर मार्ग यातायात के लिए सुचारू रूप से खोल दिया है।