टनकपुर कोविड केयर सेंटर को मिले रेमडेसिविर
चम्पावत। चम्पावत जिले में स्वास्थ्य विभाग को रेमडेसिविर इंजेक्शन मिलने के बाद इसकी पहली खेप टनकपुर संयुक्त अस्पताल को भी दे दी गई है। फिलहाल टनकपुर अस्पताल में 100 रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। जिनमें से दो मरीजों को इंजेक्शन लगाए गए हैं। सीएमएस डॉ एचएस ह्यांकी ने बताया कि जिला प्रशासन से टनकपुर अस्पताल को 100 रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए गए हैं। गंभीर रूप से संक्रमित मरीज के इलाज में इन्हें उपयोग में लाया जा रहा है। बताया कि फिलहाल दो मरीजों को ही इंजेक्शन दिए गए हैं। डॉ. हेमंत शर्मा मरीजों के उपचार की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।