जयन्ती पर ललिता प्रसाद नैथानी को किया याद
साहित्यिक संस्था साहित्यांचल की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। साहित्यिक संस्था साहित्यांचल की और से नगर पालिका कोटद्वार के प्रथम अध्यक्ष स्व.ललिता प्रसाद नैथानी की 109वीं जयन्ती पर उन्हें याद किया गया। इस दौरान सदस्यों ने समाज हित में नैथानी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
बुधवार को एवीएन पब्लिक स्कूल हल्दूखाता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदस्यों ने स्व.ललिता प्रसाद नैथानी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि स्व.ललिता प्रसाद नैथानी कोटद्वार नगर पालिका के प्रथम अध्यक्ष थे। अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्हें सदैव सामाजिक हितों को लेकर कार्य किया। समाज के हित में दिया गया नैथानी का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। कहा कि हमें समाज हित के लिए नैथानी के बताए मार्ग पर चलना चहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनार्दन बुड़ाकोटी व संयोजक सुभाष नैथानी ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि योगेश पाँथरी, विशिष्ट अतिथि सत्यप्रकाश थपलियाल, संस्था संरक्षक डॉ. वेदप्रकाश माहेश्वरी ‘शैवाल’, डॉ. दिवाकर बेवनी, चक्रधर कण्डवाल, डॉ. नन्दकिशोर ढौण्डियाल ‘अरुण’, पुष्कर सिंह नेगी, सत्यप्रकाश थपलियाल,चक्रधर शर्मा, कमलेश, श्रीमती रश्मि नैथानी, श्रीमती पूनम नैथानी, जसोदा बुड़ाकोटी, पुष्कर सिंह नेगी, रोशन बलूनी, राकेश कण्डवाल, कुलदीप मैन्दोला, जे. पी. धस्माना, कै. पीएल खन्तवाल, श्री सुरेन्द्र लाल आर्य, प्रवेश नवानी, जेपी ध्यानी, दिनेश ध्यानी, वरदान व उनके पारिवारिक जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिव प्रकाश कुकरेती ने किया।