आंदोलनकारियों के योगदान को किया याद
कीर्तिनगर में राज्य आंदोलनकारियों का किया गया सम्मान
जयन्त प्रतिनिधि
श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर विकासखंड मुख्यालय में उत्तराखंड दिवस पर राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि राज्य आंदोलन में जिन लोगों ने अभूतपूर्व योगदान दिया वह हमेशा स्मरणीय रहेगा। उन्होंने राज्य आंदोलन में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। कहा सरकार राज्य आंदोलन की मूल धारणा के अनुरूप कार्य कर रही है। देवप्रयाग विधानसभा में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं। सड़क, बिजली, पेजयल, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुए हैं। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी हुकम सिंह राणा, अनिता गोदियाल, जनार्दन प्रसाद, मोर सिंह मेहरा, भगत सिंह पंवार, बुद्धिराम सेमवाल, सत्येंद्र भट्ट को सम्मान दिया गया। एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत ने बताया कि ब्लॉक सभागार कीर्तिनगर व हिंडोलाखाल में धूमधाम से उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। मौके पर ब्लॉक प्रमुख सोबन सिंह पंवार, बीडीओ कमलेश्वर प्रसाद सकलानी, एसडीएम सोनिया पंत, तहसीलदार सुनील राज आदि मौजूद रहे।