उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वर। उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिवस पर उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड के बेहतर विकास के लिए बडोनी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
शुक्रवार को उत्तराखंड क्राति दल की ओर से पदमपुर स्थित कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने स्व. इंद्रमणि बडोनी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि राज्य निर्माण की लड़ाई स्व. इंद्रमणि बडोनी के नेतृत्व में ही लड़ी गई थी। उनकी दिशा निर्देश व संघर्ष से ही आज हमें उत्तराखंड अलग राज्य मिला है। स्व. इंद्रमणि बडोनी ने सदैव उत्तराखंड के हित के लिए काम किया। प्रदेश के बेहतर विकास में दिया गया उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। कहा कि यदि हमें उत्तराखंड का बेहतर विकास करना है तो हमें स्व. इंद्रमणि बडोनी के बताए मार्ग पर चलना होगा। इस मौके पर डॉ. शक्तिशैल कपरवाण, महेंद्र सिंह रावत, पितृशरण जोशी, पंकज डबराल, गुलाब सिंह रावत, हयात सिंह गुसाईं, मुकेश बड़थ्वाल, राम प्रसाद डोबरियाल, विनय भट्ट, सरोज देवी, ओमप्रकाश बुडाकोटी, राकेश मोहन काला, शिवम बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे।