पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को किया याद
कोतवाली पुलिस की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयंत प्रतिनिधि
कोटद्वार। पुलिस स्मृति दिवस पर कोतवाली पुलिस की ओर से शहीद पुलिस कर्मियों को याद किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्यो का निर्वहन करने का संकल्प लिया।
गुरुवार को कोतवाली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य समाज को बेहतर सुरक्षा मुहैया करवाना है, इसके लिए हमारे पुलिस कर्मी पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्यो का भी निर्वहन कर रहे हैं। कहा कि हमें शहीद पुलिस कर्मियों के योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों से जनता की सुरक्षा के लिए गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि कोतवाली में आने वाले सभी फरियादियों की समस्याओं का निराकरण करना पुलिस अधिकारियों की मुख्य जिम्मेदारी है। उन्होंने पुलिस कर्मियों से जनता के साथ मित्र जैसा व्यवहार रखने के भी निर्देश दिए। कहा कि पुलिस के मित्र जैसा व्यवहार होने से फरियादी उन्हें बिना संकोच अपनी समस्याएं बता सकते हैं। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, साइबर प्रभारी विजय सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला आदि मौजूद रहे।