पुण्य स्मृति पर शहीद मनीष पटवाल को किया याद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। शौर्य चक्रविजेता शहीद मनीष पटवाल की 9 वीं पुण्य स्मृति पर राइंका कांसखेत में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी ने शहीद मनीष पटवाल को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अंडर 19 मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया।
मंगलवार को राइंका कांसखेत में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि छात्र- छात्राओं को सांस्कारिक व देशभक्त होना चाहिए। कहा कि शहीद मनीष पटवाल ने बहुत छोटी उम्र में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। ऐसे वीर सपूत हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। शहीद के परिजनों द्वारा स्कूल प्रांगण में कीड़ा स्थल पर शहीद की स्मृति में टीन सैट का निर्माण करवाया। जिस पर एडी ने उनका आभार जताया। जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट संजय डबराल ने कहा कि शहीद के गांव को हर हाल में जिला योजना से सड़क मार्ग से लिंक किया जाएगा।इस दौरान आयोजित अंडर 19 मैराथन दौड़ में मोहित ने पहला, संतोष रावत ने दूसरा, राहुल रावत ने तीसरा, अभिषेक रावत ने चौथा व सज्जन सिंह नेगी ने पांचवा स्थान पाया। इस मौके पर प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद रावत, खण्ड शिक्षा अधिकारी इदरीस अहमद, प्रधानाचार्य डा. मोहमद कादिर, वरिष्ठ समाजसेवी एवं पीएलवी जगमोहन डांगी, रिटायर्ड कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष राकेश रावत, कोषाध्यक्ष संजय रावत, युवा संगठन समिति के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी, विकास कुमार, दिवाकर नैथानी, सुरजीत पंवार, तनुजा रावत, विक्रम पटवाल, उमेश चन्द्र ,जगदम्बा प्रसाद डोभाल, अरविंद नैथानी, चित्र सिंह रावत, महेंद्र पटवाल आदि शामिल थे।