गोष्ठी में बापू के योगदान को किया याद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: नेहरू युवा केंद्र पौड़ी गढवाल, (युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा महात्मा गांधी जी की पुण्य स्मृति संगोष्ठी के साथ नेहरू युवा केंद्र पौड़ी के सभागार में आयोजित की गई। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट तथा लेखा कार्यक्रम पर्यवेक्षक अंजना बिष्ट द्वारा महात्मा गाँधी जी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर याद किया गया।
संगोष्ठी में जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट द्वारा युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि देश की आजादी में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने अपना अमिट योगदान दिया, इसलिए उन्हें राष्ट्रपिता कि उपाधि से नवाजा गया। साथ ही देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाने में एक सफल नेतृत्व का कार्य कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में बोलते हुए युवा मंडल बहेडा के अमन नयाल द्वारा गाँधी जी की शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा गया कि हमें भी महात्मा गाँधी जी के दिखाए गए सनमार्ग पर चलकर देश के विकास में अपना सहयोग देना होगा तभी युवाओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी द्वारा देश के लिए जो बलिदान दिया वह सफल होगा और यही बापूजी को सही मायने में श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में रासेयो इकाई बीजीआर कैम्पस पौडी के स्वयंसेवी सार्थक आर्य द्वारा गाँधी जी द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों पर बोलते हुए कहा कि राष्ट्रपिता सत्य अहिंसा के पुजारी थे उनके कार्य ही उनकी पहचान है जो आज के परिपेक्ष में हमें निरन्तर नई प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम का संचालन रायु स्वयंसेवी कविता पंवार तथा पारस रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ज्योति, सानिया, प्रीति, आकांक्षा रावत, अभिलाषा, आयुषी नेगी, ऋषभ बिष्ट, अभय, अश्वनी, हिमाँशु आदि उपस्थित रहे।