जयंती पर जनसंघ के संस्थापक डा. मुखर्जी को याद किया
श्रीनगर गढ़वाल : भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र के प्रति श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को याद किया। कहा कि एक राष्ट्र, एक संविधान, एक झंडा की संकल्पना को सिद्ध करते हुए मुखर्जी ने अपने जीवन को बलिदान कर दिया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण ने कहा कि डा. मुखर्जी के योगदान को भारत की राजनीति में भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर मंडल मंत्री दिनेश पंवार, मंडल महामंत्री सौरभ पांडे, जिला कार्यकारिणी सदस्य वासुदेव कंडारी, पूर्व मंडल महामंत्री विनय घिल्डियाल, मंडल मंत्री विजयलक्ष्मी रतूड़ी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री विपिन नौटियाल, विनोद बडोनी, बिपेंद्र सिंह बिष्ट, जितेंद्र रावत, गिरीश पैन्यूली आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)