जयंती पर किया पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद
पिथौरागढ़। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री व आयरन लेडी इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने उन्हें याद किया। शनिवार को नगर के तिलढुकरी स्थित पार्टी कार्यालय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यापर्ण कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।