श्रीनगर गढ़वाल : उत्तर प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भावपूर्ण स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मंगलवार को श्रीनगर गोला पार्क स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति पर माल्यापर्ण के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण ने कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा ने उत्तराखंड के समग्र विकास की अवधारणा को फलीभूत करने के साथ पृथक उत्तराखंड राज्य की नींव रख दी थी। उनके ही प्रयासों से गढ़वाल में गढ़वाल विश्वविद्यालय सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ हुआ था। इस मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री अनीता बुड़ाकोटी, गिरीश पैन्यूली, जितेंद्र रावत, लखपत सिंह भंडारी, मीना गैरोला, संजय गुप्ता, सौरभ पांडे, दिनेश पटवाल, वासुदेव कंडारी, दिनेश असवाल, बिपेंद्र सिंह बिष्ट, अमित जुगरान, उषा कंडारी, मीना असवाल, मोनिका कंडारी, प्रीति गोस्वामी सहित आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)