पुण्य तिथि पर रोहित अग्रवाल को किया याद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के पदमपुर मोटाढाक स्थित रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रोहित अग्रवाल की 25वीं पुण्य तिथि के अवसर पर विद्यालय में यज्ञ एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय की भित्ति पत्रिका “ज्ञान दर्पण” के दूसरे अंक का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहनलाल ममगांई ने कहा कि रोहित ने भी विद्या मंदिर से अपनी शिक्षा प्राप्त की थी, वह होनहार विद्यार्थी था, उसकी स्मृति में संचालित विद्या मंदिर से अनेक छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप भी विद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात देश हित एवं इसकी उन्नति के लिए योग्य नागरिक बनकर अपना योगदान देंगे। विद्यालय के संरक्षक एवं रोहित के पिता विष्णु अग्रवाल ने रोहित के जीवन परिचय से सभी को अवगत कराया। रोहित अग्रवाल के परिवार के सदस्य एवं विद्यालय परिवार यज्ञ में सहभागी बने। यज्ञ आचार्य नितिन चतुर्वेदी के द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, महेश चंद्र पांडेय, राजेंद्र जखमोला, कैलाश अग्रवाल, संजीव गर्ग सहित नगर क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती, चंदन नकोटी, निर्मल केमनी, प्रदीप नौटियाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट, पूर्व प्रधानाचार्य सोम प्रकाश बलोधी ने रोहित के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन नरेश कुमार ने किया।