श्री देव सुमन को किया याद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कालेज सिगड्डी में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में श्रीदेव सुमन को 80 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
प्रधानाचार्य शोबेन्द्र जोशी ने श्रीदेव सुमन का स्मरण करते हुए कहा कि श्रीदेव सुमन का मूल नाम श्रीदत्त बडोनी था। उनको टिहरी रियासत और अंग्रेजों के अत्याचारों के खिलाफ जनक्रांति कर अपने प्राणों का बलिदान करने के लिए याद किया जाता है। कहा कि वे पूरी तरह गांधीवादी थे। टिहरी रियासत की दमनकारी नीतियों से आहत होकर उन्होंने 3 मई 1945 से ऐतिहासिक आमरण अनशन प्रारंभ किया और 25 जुलाई 1944 को 84 दिन की लंबी भूख हड़ताल के बाद अंतिम सांस ली। शिक्षक वेद प्रकाश धस्माना ने भी श्रीदेव सुमन के क्रांतिकारी जीवन और संघर्षों पर प्रकाश डाला और छात्रों को उनके जीवन से सीख प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर राजीव शर्मा, सुनील खंतवाल, वीरेंद्र सिंह रावत, दीपक लखेड़ा, जेके दोहरे, गजपाल सिंह रावत और दीवान सिंह रावत सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।