जयंती पर सर जगदीश चंद्र बसु को किया याद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हेमनदास सरस्वती शिशु मंदिर जानकीनगर में सर जगदीश चंद्र बसु की जयंती मनाई गई। इस दौरान विद्यार्थियों व शिक्षकों ने जगदीश चंद्र बसु के योगदान को याद किया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ शिक्षक प्रयागदत्त चमोली ने जगदीश चंद्र बसु के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को जगदीश चंद्र बसु के जीवन के बारे में बताया। बताया कि पेड़-पौधों में जीवन होता है इसकी खोज जगदीश चंद्र बसु ने ही की थी। शिक्षक मनोज जोशी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सर जगदीश चंद्र बसु के जीवन वृत्तांत के बारे में बताया। इस दौरान विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस मौके पर गीता रावत, सुनीता पंत, कीर्ति द्विवेदी, श्रेया चौधरी, अंजलि कंडवाल आदि मौजूद रहे।