समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले के योगदान का स्मरण किया
श्रीनगर गढ़वाल : भाजपा श्रीनगर मंडल ने महान भारतीय विचारक और समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें याद किया। इस मौके पर महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुष्प अर्पण व माल्यार्पण कर उनके योगदान का स्मरण किया गया।
नगर निगम कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री चंडी प्रसाद बेलवाल ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा कि महात्मा फुले एक भारतीय समाज सुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी व लेखक भी थे। कहा कि क्रांतिकारी एवं प्रथम महिला विद्यालय की नींव भी रखी। बेलवाल ने कहा कि फुले बहु प्रतिभा के धनी थे और उन्होंने बाल विवाह प्रथा का विरोध करने के साथ-साथ दलितों आदि के लिए बहुत कार्य किए। कार्यक्रम का संचालन ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री जगमोहन सिंह नेगी ने किया। इस मौके पर श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, पूर्व दायित्व धारी राज्यमंत्री अतर सिंह असवाल, दिनेश बिष्ट, गिरीश पैन्यूली, लखपत सिंह भंडारी, वासुदेव कंडारी, दिनेश, मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा संजय पुंडीर, जगमोहन नेगी, अध्यक्ष हरीश पंवार, नगमा तौफिक, सहित आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)