शहीद के बलिदान को किया याद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री वैश्य अग्रवाल सभा की ओर से बलिदानी गौतम कुमार के योगदान को याद किया गया। आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि कुछ दिन पूर्व हुए आतंकी हमले में कोटद्वार निवासी गौतम कुमार शहीद हो गए थे। देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बलिदानी का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। बैठक में सभा के महामंत्री नरेंद्र कुमार अग्रवाल, अजीत अग्रवाल, अमिताभ अग्रवाल, शिव कुमार, धनेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, संजय मित्तल आदि मौजूद रहे।