जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शहर में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का 100वां जन्म दिवस बुधवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर के अटल फाउंडेशन कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। अटल फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार ने भारतरत्न स्व. वाजपेयी के 100वें जन्मदिवस पर आयोजित गोष्ठी में उनके जीवन पर विस्तार से रोशनी डाली। कहा कि उन्होंने देश हित में कई अहम योजनाएं धरातल पर उतारी जिनका सभी वर्ग के लोगों को आज तक लाभ मिल रहा है।