21वीं पुण्यतिथि पर शहीद कुंदन सिंह खड़ायत को किया याद
पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक संगठन ने शहीद कुंदन सिंह खड़ायत की 21वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वक्ताओं ने कहा देश की रक्षा के लिए अपनी जान देने वाले वीर योद्धाओं की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। शुक्रवार को संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट के नेतृत्व में पूर्व सैनिक और शहीद के परिजन अडकनी तिराहे में प्रतिमा स्थल पहुंचे। इस दौरान परिजनों, पूर्व सैनिकों और सेना के अधिकारियों ने शहीद की प्रतिमा में पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व सैनिक संगठन ने शहीद परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। बता दें कि रियासी मढ़ेगांव निवासी नायब सूबेदार सोबन सिंह खड़ायत के पुत्र कुंदन सिंह खड़ायत चार कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात थे। जम्मू-कश्मीर में 19 अगस्त 2000 को ऑपरेशन विजय के दौरान उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। यहां शहीद की माता खीमा देवी, पिता सेवानिवृत नायब सूबेदार सोबन सिंह, भूपेंद्र सिंह बोरा, दयाल सिह मेहता, विक्रम सिंह मेहता, एवरेस्ट विजेता कैप्टन भूप सिंह, देब सिह भाटिया, रमेश सिंह महर, धन सिंह धामी सहित कई लोग मौजूद रहे।