पीसी महालनोबिस के योगदान को किया याद

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रसिद्ध सांख्यिकी विद् एवं सफल अर्थशास्त्री प्रो० पीसी महालनोबिस के जन्म दिवस पर अर्थ एवं संख्या विभाग के मण्डल कार्यालय पौड़ी में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों ने पीसी महालनोबिस के योगदान को याद किया। कहा कि पीसी महालनोबिस के सम्मान में भारत सरकार द्वारा उनके जन्म दिवस को सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसे मनाने का उद्देश्य सामाजिक आर्थिक नियोजन और नीति निर्धारण में उनकी भूमिका के बारे में जनता में विशेषकर युवा पीढ़ी में जागरूकता जगाना है।
उप निदेशक अर्थ एवं संख्या गढ़वाल मण्डल टी.एस. अन्ना द्वारा सत्त विकास के लक्ष्यों के बारे में अवगत कराया गया। कहा कि ग्राम्य पंचायत विकास योजना में उक्त लक्ष्यों को जिला प्लान के साथ समाहित कर इनका क्रियान्वय अतिशीघ्र वास्तविक धरातल पर किया जा सकता है। कहा कि प्रो०पीसी महालनोबिस का सबसे बड़ा योगदान व्यापक सामाजिक आर्थिक ऑकडे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से साँख्यिकी गतिविधियों के समन्वय के लिए एनएसएसओ की स्थापना की गयी थी। इस वर्ष सत्त विकास के लिए ऑकडे विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी, जिसमें सबके लिए समान न्यायसंगत सुरक्षित शान्तिपूर्ण समृद्ध रहने योग्य विश्व का निर्माण करना और विकास के तीनों पहलुओं अर्थात सामाजिक समावेश, आर्थिक विकास और पर्यावरण संरक्षण को व्यापक रूप से समाविष्ट करना है। इस दौरान उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को सांख्यिकी दिवस-2022 के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी गयी। वहीं जिला अर्थ एवं संख्या कार्यालय में भी राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रो० पीसी महालनोबिस द्वारा किये गये उल्लेखनीय योगदान को याद कर उनके चित्र पर माल्र्यापण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, एडीएसओ रंजीत रावत, वीरेन्द्र सिंह रावत, कमलेश कुमार, अरविन्द सैनी, राजेन्द्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *