प्रथम विश्व युद्घ के शहीद धूरत सिंह को किया याद
नई टिहरी। प्रथम विश्व युद्घ के दौरान फ्रांस में जर्मन सेना से युद्घ करते हुए शहीद हुए गुल्डी ग्राम सभा के धूरत सिंह सजवाण की पुण्यतिथि पर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्घांजलि देकर याद किया। सोमवार प्रथम विश्व युद्घ के दौरान फ्रांस में जर्मन सेना से युद्घ करते हुए शहीद हुए गुल्डी ग्राम सभा के धूरत सिंह सजवाण की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्घांजलि दी गई। शहीद सैनिक धूरत सिंह सजवाण के पैतृक गांव गुल्डी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने शहीद के स्मारक पर जाकर उन्हें श्रद्घांजलि दी। विधायक ने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है। यहां के सैनिकों ने विभिन्न युद्घों में अपना लोहा मनवाया है। प्रथम विश्व युद्घ में शहीद धूरत सिंह सजवाण टिहरी राज्य के सैनिक के रूप में इंजीनियरिंग शाखा में कार्यरत थे। विश्व युद्घ के दौरान टिहरी नरेश द्वारा उन्हें अंग्रेजों की मदद के लिए फ्रांस भेजा गया था। जर्मन सेना से लोहा लेते हुए धूरत सिंह 16 मई 1915 को शहीद हो गए थे। फ्रांस के सेंट वेणान्ट में उनका स्मारक भी बना है। श्रद्घांजलि देने वालों में चंबा नगर पालिका अध्यक्षा सुमना रमोला, जिपंस यलमा सजवाण, जगमोहन सजवाण, पूर्व प्रधान रानी देवी, बुद्घि सजवाण, अरविंद सिंह,दर्मियान सिंह सजवाण, जसपाल सिंह, शक्ति जोशी, कुलवीर सिंह, अंकित सजवाण, सचिन सजवाण, जयवीर सिंह, द्गिपाल सिंह, जयेंद्र भंडारी, आदि शामिल थे।