जलियांवाला बाग के शहीदों को किया याद
पिथौरागढ़। जलियावाला बाग के शहीदों को कच्चाहारी कुटी व सरस्वती शिशु मंदिर केशवपुरम में श्रद्घांजलि दी गई। इस दौरान महावीर स्वामी व ड़भीमराव अंबेडकर को भी याद किया गया।
बुधवार को कच्चाहारी कुटी में आयोजित कार्यक्रम में गुरुकुलानंद कच्चाहारी ने कहा कि आजादी की मांग करने वाले निहत्थों को जनरल डायर ने पुरस्कार में गोलियों की बौछारें की। ड़तारा सिंह ने कहा कि यह स्वतंत्रता संग्राम का रक्त रंजित अध्याय हमारे शहीदों की अमरगाथा है। प्रमिला बोहरा ने कहा कि अंग्रेजों के कायरपन और बर्बरता की कहानी को जलियावाला बाग की घटना बताती है। इस देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने कितना उत्पीड़न और दर्द सहा है। इस दौरान राधा जोशी,जनार्दन सिंह वल्दिया,युवराज सिंह धामी,अंशुमन,किरन जोशी,खुशी पाल,नरेंद्र सिंह,मनोज पुनेठा,आशा मोहन,भावना मौजूद रहे।