कोटद्वार-पौड़ी

शौर्य चक्र विजेता शहीद मनीष पटवाल के बलिदान को किया याद

Spread the love

Backup_of_Backup_of_add

शहीद की यात में घंडियाल से कांसखेत तक आयोजित की गई मैराथन दौड़
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शौर्य चक्र विजेता शहीद मनीष पटवाल की दसवीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ग्रामीणों ने शहीद के बलिदान को याद करते हुए सदैव देश हित में कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान घंडियाल से कांसखेत तक मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण युवाओं ने प्रतिभाग किया।
युवा संगठन व पूर्व सैनिक संगठन की ओर से अटल उत्कृष्ट जीआईसी कांसखेत में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट संजय डबराल व विधायक प्रतिनिधि के तौर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व सैनिक संगठन पौड़ी के सचिव राजेंद्र सिंह राणा मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी। स्थानीय लोक गायक सुरजीत पंवार ने देशभक्ति गीत गाकर उपस्थित लोगो भावुक कर दिया। आराधना रावत ने भी सैनिकों के सम्मान में कविता के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित कर सबको भावुक कर दिया। इस दौरान शहीद के माता पिता के साथ ही श्रीलंका में युद्ध में शहीद नरेश रावत की बहन सरोज रावत को भी सम्मानित किया गया। साथ ही घंडियाल से कांसखेत तक आयोजित मिनी मैराथन में प्रथम आई प्रतिभागी को 1100 व द्वितीय को 700 तथा तृतीय आए प्रतिभागी 501 रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने बताया कि शहीद मनीष पटवाल की याद में हर वर्ष श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान शहीद मनीष पटवाल के पिता जगमोहन सिंह पटवाल तथा माता शांति देवी की भी मौजूद रहे। मुुख्यातिथि संजय डबराल ने कहा कि सैनिक का सम्मान देश का सम्मान है। उन्होंने कहा कि पेशावर कांड के महनायक वीरचंद्र सिंह गढ़वाली की कांसखेत विद्यालय समीप बनी प्रतिमा और स्मारक का आजतक लोकार्पण नही हुआ। जगमोहन डांगी ने विद्यालय का नाम शहीद मनीष पटवाल के नाम से रखने और घण्डियाल पाली डांगी शहीद मनीष पटवाल मोटर मार्ग से शहीद मनीष पटवाल का गांव सुराल गांव को जोड़ने एवं विधायक निधि से शहीद द्वार बनवाने की मांग रखी है। इस अवसर पर रिटायर्ड कैप्टन सुरेंद्र रावत,नायब सूबेदार कल्याण सिंह रावत,सूबेदार ओमप्रकाश काला, उत्तराखंड पुलिस लाइन पौड़ी से एएसआई अनिल चौधरी, एएसआई वीर सिंह, एएसआई जयप्रकाश थपलियाल,पूर्व सैनिक अर्जुन सिंह पटवाल, कासंखेत व्यापार संघ की ओर से चित्र सिंह रावत,पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष राकेश रावत,कोष अध्यक्ष संजय रावत,राजस्व उपनिक्षक भुवनेश पड़ियार,ग्राम प्रधान थापला राकेश कुमार,समाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत,जसवीर रावत,सुनील रावत,युवा संगठन के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी, उपाध्यक दिवाकर नैथानी,सचिव विकास कुमार,मिडिया प्रभारी कुमारी तनुजा रावत, दीया रावत आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन विजय नैथानी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!