पुण्यतिथि पर किया राज्य आंदोलनकारी स्व़ निर्मल पंडित को याद

Spread the love

पिथौरागढ़। राज्य आंदोलनकारी रहे क्रांतिकारी नेता स्व़ निर्मल पंडित को उनकी 24वीं पुण्यतिथि पर यहां याद किय गया। इस दौरान शहीद स्मारक में एक कार्यक्रम आयोजित कर उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर भाव पूर्ण स्मरण किया गया।
सोमवार को रामलीला मैदान के समीप शहीद स्मारक में विभिन्न संगठनों के लोग एकत्रित हुए। समाजिक सरोकारों से जुड़े जुगल किशोर पाण्डे के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में स्व़ पंडित को प्रखर आंदोलनकारी व राज्य का हित चिंतक बताते हुए उनके कामों को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि वे अलग राज्य के लिए संघर्ष करते रहे। कहा कि स्व़ पंडित ने शराब के ठेकों के विरोध में 27मार्च 1998 को आत्म दाह कर लिया था। इसके बाद 16मई को 1998में उनका उपचार के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे चिटगल से जिला पंचायत सदस्य भी चुने गए। काल के क्रूर प्रहार ने एक होनहार नेता को राज्य गठन से पहले ही हमसे छीन लिया। इस दौरान समाजसेवी ड. गुरुकुलानंद कच्चाहारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन चन्द्र भट्ट, कर्मचारी नेता दिनेश गुरुरानी ने भी पंडित को श्रद्घांजलि देते हुए उनके कार्यों को याद किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *