हरिद्वार। नगर निगम और पुलिस की टीम ने गुरुवार को भीमगोड़ा से हरकी पैड़ी तक 45 अतिक्रणम के खिलाफ कार्रवाई की। निगम की टीम ने 20 से अधिक लोगों का सामान भी जब्त किया। धर्मनगरी में इन दिनों चारधाम यात्रा को देखते हुए सड़कों पर पसरे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। बुधवार को वाल्मीकि चौक के बाद गुरुवार को भीमगोड़ा, काली मंदिर, कांगड़ा मंदिर और हरकी पैड़ी के आसपास अभियान चलाया गया। इस दौरान निगम की टीम का हल्का विरोध भी हुआ। शुक्रवार को छुट्टी के कारण अभियान नहीं चलाया जाएगा, शनिवार और सोमवार को भूपतवाला और हरकी पैड़ी के आसपास अभियान चलाया जाएगा। टीम में नगर निगम की ओर से वरिष्ठ लिपिक राजेंद्र घाघट, हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी, आदित्य, सोनू पुनित आदि मौजूद रहे।