यमुनोत्री हाईवे से पांच दिन के भीतर हटाएं मलबा

Spread the love

उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा व्यवस्था की तैयारियों के बीच डीएम अभिषेक रूहेला और एसपी अर्पण यदुवंशी ने संयुक्त रूप से यमुनोत्री धाम यात्रा इंतजामों को परखा। इस दौरान डीएम ने यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिखरे मलबा तथा नालियों में मिट्टी और पत्थर भरे होने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 15 अप्रैल तक हर हाल में व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। शनिवार को डीएम अभिषेक रूहेला के साथ ही एसपी अर्पण यदुवंशी और यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान डीएम रूहेला ने एनएच के अधिकारियों को हाईवे से मलबा हटाकर सड़क को बेहतर बनाने को कहा। उन्होंने लोनिवि को राजमार्ग को पांच दिनों के भीतर दुरस्त कर गड्ढामुक्त बनाने के लिए किए जा रहे पैचवर्क के काम को शीघ्र पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। डाबरकोट भूस्खलन जोन में मार्ग बंद होने पर दोनों किनारों पर जेसीबी मशीन और मजदूरों की तैनाती करने को कहा। यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से वहां पर पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जाएगी। डीएम ने कहा कि पर्यटन पुलिस चौकियों, ड्यूटी प्वाइंट, यात्री पंजीकरण केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्रों आदि पर कर्मचारियों की रहने-खाने की उचित व्यवस्था करें। संवेदनशील स्थानों पर साइन बोर्ड लगाने तथा नशा कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने को पुलिस विभाग को विशेष टीम गठित करने के लिए कहा। फूलचट्टी घोड़ा-पड़ाव के पास जिला पंचायत द्वारा पलीथीन शीट से अस्थाई शौचालय निर्मित किए जाने पर डीएम नाराज हो गए। उन्होंने वहां पर सुलभ इंटरनेशनल को चार टिनशेड शौचालय बनाने को कहा। जानकी चट्टी घोड़ा-पड़ाव प्रीपेड सेंटर के पास शौचालय बनाने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *