आचार संहिता से पहले ही हटा दिए जाएं सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टर
रुद्रप्रयाग। निर्वाचक नामावली प्रेक्षकध्अपर आयुक्त (प्रशासन) गढ़वाल मंडल नरेन्द्र सिंह ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 07-केदारनाथ एवं 08-रुद्रप्रयाग विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली को लेकर समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन से संबंधित डाटा एंट्री, प्रपत्रों, मत प्रतिशत बढ़ाए जाने की योजना आदि की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रारूप-6,7 व 8 की प्राप्ति व निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही संबंधित ईआरओ व एईआरओ को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने विधान सभा सामान्य निर्वाचन को देखते हुए डेटा एंट्री से संबंधित सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि निर्वाचन को लेकर अंतिम मतदाता सूची का सत्यापन संबंधित बीएलओ के द्वारा पूरा कर लिया जाए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी बीएलओ के किसी न किसी पोलिंग बूथ में उपस्थिति को अनिवार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि उत्ष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आचार संहिता से पूर्व ही सार्वजनिक स्थलों सहित शासकीय स्थानों में लगे बैनर, पोस्टरों को हटा लिया जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, सहायक निर्वाचन अधिकारी एस़पी़ डोभाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी (निर्वाचन) एऩपी़ देवली, उप जिलाधिकारी सदर अपर्णा ढौंडियाल, तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा आदि मौजूद थे।