यात्रा मार्ग किनारे खड़े वाहनों को हटाकर गुलाबराय मैदान में लगाएं
रुद्रप्रयाग। लम्बे समय से रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे किनारे पार्क वाहन चालकों को अब पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है कि सड़क किनारे खड़े वाहन हटाकर गुलाबराय मैदान में लगाए जाएं। ताकि यात्रा के दौरान नगर में किसी तरह की जाम की स्थिति न आए साथ ही आवाजाही में भी दिक्कत न हो। मुख्यालय स्थित गुलाबराय से लेकर पेट्रोल पंप और संगम बाजार तक हाईवे किनारे बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के वाहन लगे हैं। हालांकि हाईवे किनारे पार्क इन वाहनों से जहां यातायात में दिक्कतें हो रही हैं वहीं आम लोगों की आवाजाही में भी परेशानियां पैदा हो रही हैं। नगर में पार्किंग न होने से स्थानीय लोगों की परेशानी को शीतकाल में भले ही पुलिस ने किसी तरह का दबाव न दिया हो किंतु अब चारधाम यात्रा के चलते हाईवे पर वाहनों का दबाव रहेगा। कोतवाली पुलिस लगातार एनाउंस करते हुए नगर की जनता को जागरूक कर रही है कि अपने वाहनों को हाईवे से हटाकर गुलाबराय मैदान में लगा दिया जाए। यदि इसके बाद भी उक्त वाहन हाईवे से नहीं हटाए गए तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई तो होगी ही साथ में यातायात बाधित कराने सहित अन्य मामलों में मुकदमे की कार्रवाई भी की जाएगी। कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा गुलाबराय मैदान में वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है। जिन लोगों ने हाईवे किनारे अपने वाहन लगाए हैं वह यथाशीघ्र वाहनों को गुलाबराय मैदान में लगाएं ताकि यातायात सुचारु चल सके।