कार पर लगी काली फिल्म उतारी, 25 के चालान किए
ऋषिकेश। हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने सोमवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दिल्ली नंबर की एक थार गाड़ी पर पुलिस को प्रतिबंधित काली फिल्म लगी दिखी। जिस पर पुलिस ने न सिर्फ फिल्म को मौके पर ही उतारा, बल्कि चालक पर भी तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया। अभियान के दौरान पुलिस ने नशे में बुलेट बाइक दौड़ा रहे सवार को भी पकड़ लिया। बुलेट बाइक को सीज कर उसका भी चालान किया गया। टीएसआई अनवर खान ने बताया कि सुबह से शाम तक चले चेकिंग अभियान में कुल 25 वाहनों के चालान किए गए। इनमें ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट और ओवरलोडिंग समेत अन्य नियमों का उल्लंघन शामिल था। बताया कि चालान कर करीब 35 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। बताया कि पुलिस का यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। टीम में रजत कुमार, दयाल सिंह, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, नागेंद्र, सुकरम पाल आदि पुलिसकर्मी और होमगार्ड शामिल रहे।