साल बोझी से हटाए लोगों ने की आवासीय पट्टे की मांग
रुद्रपुर। साल बोझी से हटाए गए लोगों ने एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर आवासीय पट्टे दिए जाने की मांग की। हटाए गए लोगों ने वन विभाग पर हाईकोर्ट के नाम पर अतिक्रमण हटाने में दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। कहा कि उनके साथ वन विभाग के कर्मचारी मारपीट कर रहे हैं। कांग्रेस के ब्लक अध्यक्ष बबी राठौर के नेतृत्व में एसडीएम से मिले साल बोझी से हटाए गए लोगों ने कहा कि कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। पिछले कई दिनों से वह खुले आसमान के नीचे ही अपनी गुजर-बसर कर रहे हैं। रोज रात को वन विभाग के कर्मचारी उनके पास आकर मारपीट कर रहे हैं। अतिक्रमण के नाम पर हटाए गए प्रभावितों ने आवासीय पट्टे जारी करने की मांग की। एसडीएम बिष्ट ने सभी से अपने खटीमा में रहने और यहां का नागरिक होने के दस्तावेज सौंपने को कहा। वन कर्मियों द्वारा मारपीट किए जाने के सवाल पर एसडीएम ने जांच का आश्वासन दिया। इस मौके पर शांति, कनिका, दुर्गा, रिंकी, सुमन, जानकी, फरिश्ता, रसीदा, पूनम, आरती देवी, आशा, सहाना आदि मौजूद रहे।