लालढांग-गैंडीखाता मार्ग का जीर्णोद्घार जल्द शुरू होगा
हरिद्वार। बरसात के बाद सड़कों का बुरा हाल हो गया है। जगह-जगह गड्ढे होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। लालढांग- गैंडीखाता स्टेट मार्ग पर जीर्णोंद्घार का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका। वहीं लोक निर्माण विभाग ने सड़क पर बढ़ते यातायात के चलते मार्ग के जीर्णोद्घार के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। बरसात के बाद 10 किमी लंबी लालढांग-गैंडीखाता मार्ग बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। लालढांग क्षेत्र की 20 हजार की आबादी और सैकड़ों स्कूली छात्रों के अलावा बैंक, सहकारी समिति और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सैकड़ों ग्रामीण निजी कार्यों के लिए आवागमन करते हैं। जिसके लिए राहगीरों को मुश्किलें झेलनी पड़ रही है। पिछले तीन माह से सड़क में बने गहरे गड्ढे दुर्घटनाओं का सबब बन रहे हैं। लोक निर्माण विभाग गड्ढों में मिट्टी भरान कर मरम्मत करने में जुटा है। स्थानीय ग्रामीण मंजीत सिंह, अमरजीत सिंह, अमरीक सिंह, मनमोहन सिंह, जसविन्द्र सिंह, एहसान आदि का कहना है कि लालढांग क्षेत्र हमेशा उपेक्षा का शिकार रहा है। लालढांग में अधिकारियों का ध्यान कम रहता है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार तोमर ने बताया कि लालढांग गैंडीखाता मार्ग के जीर्णोद्घार के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही स्वीति मिलने की उम्मीद है। मार्ग को गड्ढा मुक्त करने की प्रक्रिया जारी है।