उत्तराखंड में रोडवेज बसों का किराया 10% बढ़ाया जाए
हल्द्वानी। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने लगातार बढ़ती तेल की कीमतों का हवाला देते हुए रोडवेज बसों के किराए में 10% की वृद्धि की मांग उठाई है। कहा कि इससे संबंधित प्रस्ताव जल्द ही निगम की बोर्ड बैठक में लाया जाए। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन काठगोदाम डिपो की मासिक बैठक रविवार को काठगोदाम स्थित यूनियन के कार्यालय में हुई। सदस्यों ने सबसे पहले महामंत्री अशोक चौधरी की लंबित जनहित याचिका में हाईकोर्ट द्वारा कर्मचारियों का 04 माह का वेतन देने संबंधी आदेश देने पर आभार जताया। इसे ऐतिहासिक निर्णय करार दिया। इस दौरान कर्मचारियों की डिपो स्तर की समस्या के लिये शाखा के अध्यक्ष/मंत्री व प्रदेश स्तर की समस्या के निराकरण के लिए प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै को अधिकृत किया गया। बैठक में 15 सूत्री मांगें भी रखी गईं। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै और संचालन शाखा मंत्री मनोज भट्ट ने किया। यहां शाखा अध्यक्ष आनंद बिष्ट, प्रदीप शर्मा, शशिकांत गौतम, किशोरी लाल, रेहान अली, मुकेश बुधानी, गुलाम मोइन, अमन कुमार, गुरुबख्श सिंह, वाईपी काम्टे, सुधीर अवस्थी, परमजीत सिंह, सुरेंद्र गहलोत, गुरुप्रीत सिंह, अजय श्रीवास्तव, सर्वजीत सिंह आदि मौजूद रहे।