नैनीताल। रोप-वे में गुरुवार को आई तकनीकि खराबी दूर करने का काम शुक्रवार को भी पूरा नहीं हो पाया। इस कारण रोप-वे का संचालन नहीं हो पाया। शनिवार से रोप-वे दोबारा पर्यटकों के लिए खुलने की उम्मीद है। नैनीताल रोप-वे में बेयरिंग टूटने के कारण गुरुवार शाम को यह ठप हो गया। जिसमें छह विदेशी पर्यटक समेत 13 लोग फंस गए थे। करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद सभी को रस्सियों के सहारे सुरक्षित निकाला गया। दावा था कि रोप-वे में मामूली खामी आई है। पर रोप-वे की मरम्मत का काम शुक्रवार को भी चलता रहा। जानकारी देते हुए प्रबंधक शिवम शर्मा ने बताया कि बेयरिंग टूट गया था। जिस कारण इसकी रिपेयरिंग में समय लग रहा है। शनिवार से रोप-वे का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। बताया कि आपात स्थिति को देखते हुए हर ट्रली में एक अपरेटर मौजूद रहता है। उसे रेस्क्यू का भी प्रशिक्षण दिया गया है।