पालिका ठेकेदारों के पंजीकरण मामले में निकाय से रिपोर्ट तलब
काशीपुर। पुरानी उपविधि से ठेकेदारों के पंजीकरणों के नवीनीकरण रद्द होने के बाद ठेकेदारों से पालिका खाली हो गई है। काम न मिलने पर ठेकेदार संगठन ने निदेशक को पत्र भेजकर मामले से अवगत कराया था। इस मामले में निदेशालय ने निकाय से रिपोर्ट तलब की है। निर्माण कार्यों में पारदर्शिता लाने को ठेकेदारों की एबीसीडी श्रेणी बनाने का प्रस्ताव मार्च में हुई बोर्ड बैठक में हुआ था। इसके बाद नई उपविधियां बनाई गई। गजट का प्रकाशन कराकर नई उपविधि लागू हो गई। लेकिन, पालिका ने पुरानी उपविधि सवे ठेकेदारों के नवीनीकरण कर दिए। इससे नाराज सभासद हाजी यूसूफ ने हाईकोर्ट में रिट दाखिल कर पुरानी उपविधि पर स्टे ले लिया। इसके चलते पालिका में कोई भी पंजीकृत ठेकेदार नहीं रह जाता है। साथ ही नई उपविधि से अभी तक पंजीकरण करने का कार्य शुरू नहीं किया गया है। उधर, नई उपविधि लागू होने से खफा ठेकेदार संगठन ने निदेशक को पत्र भेजकर अपनी पीड़ा बताई। साथ ही मामले में जांच कराने की मांग की। निदेशक एके पांडे ने ईओ को पत्र भेजकर मामले में बिंदुवार आख्या मांगी है। ईओ मो.इस्लाम ने बताया कि आख्या तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं।