संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : होली के त्यौहार को देखते हुए उप जिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह ने पुलिस व व्यापार मंडल के साथ बैठक कर त्यौहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने पर सूचना तत्काल पुलिस को दें।
उपजिलाधिकारी श्रीनगर ने भारतीय संस्कृति के लिए त्योहारों के महत्व के साथ-साथ होली के त्यौहार के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि श्रीनगर के समस्त वासी व तहसील श्रीनगर के क्षेत्र अंतर्गत जनमानस जिम्मेदारी पूर्वक शांति और सौहार्द के साथ होली का त्यौहार मनाएंगे। उन्होंने बैठक में उपस्थित व्यापारियों से कहा कि आगामी होली पर्व के दौरान अपनी-अपनी दुकानों में सीसीटीवी अनिवार्य रूप से सुचारू रखें। साथ ही उन्होंने होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के व शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी स्टेकहोल्डर व जनमानस से सहयोग की अपेक्षा की है। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीनगर देवेंद्र असवाल, व्यापारी मुकेश अग्रवाल, हिमांशु, वासुदेव कंडारी, जगदीप रावत सहित अन्य उपस्थित थे।