जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल पट्टी मनियारस्यूं के डांगी गांव में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महिला मंगल दल की सदस्यों ने पारंपरिक परिधानों में लोकगीत, थाड़िया, चौपला आदि प्रस्तुतियां दी, वहीं गांव की नन्ही-नन्हीं बच्चियों ने नृत्य प्रस्तुत किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. निधि चौहान ने गांव के कुछ कुछ अस्वस्थ बुजुर्गों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया। डॉ. निधि चौहान वर्तमान में स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र घंडियाल में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ देश में मनाया जाता है यह वह दिन है जब भारत ने अपने को संविधान लागू किया देश तो गणतंत्र राष्ट्र का दर्जा मिला। कहा कि देश की आजादी से लेकर संविधान निर्माण तक अनेकों महापुरुषों तथा शहीदों का अतुल्य योगदान रहा हैं। इस मौके पर ग्राम प्रशासक ग्राम पंचायत भगवान सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम का संचालन जगमोहन डांगी ने किया।