साद्गी से मनाया गणतंत्र दिवस
बागेश्वर। जिले में 73 वां गणतंत्र दिवस जनपद में कोविड प्रोटोकल के तहत साद्गी से मनाया गया। जिलाधिकारी ने विनीत कुमार ने जिला कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके अलावा सभी सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। मुख्य कार्यक्रम मालता स्थित पुलिस लाइन में आयोजित हुआ। यहां परेड की सलामी जिलाधिकारी ने ली। पुलिस लाइन में जिलाधिकारी विनीत कुमार और पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने परेड कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। झंडारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि यह दिन हम सब के लिए गर्व का दिन है, आज ही के दिन 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ था। इसमें हमारे अधिकार व कर्तव्य निहित है, जिसका हम सभी को बोध होना चाहिए। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और संविधान निर्माताओं को श्रद्घांजलि दी। उन्होंने कहा कि हम सभी को समानता की दृष्टि से कार्य करना चाहिए तथा सभी धर्मों का सम्मान करते हुए अपने कार्यो व दायित्वों का समयबद्घ निर्वहन करना होगा। सभी को न्याय दिलाने, हमेशा सभी की मदद करने तथा गरीबों के उत्थान व समाज के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिलें, इस दिशा सभी लोग अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है, जिसमें नहीं केवल राज्य बल्कि नागरिकों एवं व्यक्तियों के भी अधिकारों एवं कर्तव्यों का उल्लेख किया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, परियोजना निदेशक संजय सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी ड़ सुनीता टम्टा, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी अहमद जुनैद, भूमि सरंक्षण अधिकारी गीतांजलि बंगारी, प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय रमेश राम आर्या, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित आईटीबीपी के अधिकारी व कलेक्ट्रट, पुलिस परिवार व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।