एक घंटे में खत्म हो जाएंगे गणतंत्रदिवस के कार्यक्रम
हरिद्वार। कोरोना संक्रमण के मददेनजर जिला पुलिस लाइन में इस बार गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम संक्षिप्त होगा। आमजन इस बार पुलिस परेड नहीं देख सकेंगे, इसके अलावा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
रोशनाबाद में जिला पुलिस लाइन में इस दफा गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम सवा घंटे का ही होगा। सुबह 11 बजे ध्वजारोहण होने से लेकर 12 बजे तक सभी कार्यक्रम खत्म हो जाएंगे। परेड में जहां पुलिस की संचार टोली, बीडीएस, इंटरसेप्टर, सीपीयू एवं जंबो टीम शामिल रहेंगी। झांकियों में स्वास्थ्य विभाग, निर्वाचन विभाग, षि विभाग, पयर्टन विभाग, महिला बाल विकास घ्विभाग की भाग लेंगे।
पुलिस लाइन में रोजाना परेड़ की रिहर्सल कराई जा रही है। डीआईजी- एसएसपी डक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कघ्िकोरोना संक्रमण के चलते कार्यक्रम का स्वरुप छोटा कर दिया गया है।