हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, प्रस्तुतियों ने मोहा मन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार शहर में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम मालवीय उद्यान में हुआ। यहां नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने ध्वाजा रोहण किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान के महत्व के बारे में भी बताया। वहीं, यातायात कंपनी जीएमओयू लि. मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जामा मस्जिद में नव नियुक्त अध्यक्ष ताजुद्दीन इदरीसी और इमाम बदरूल इस्लाम ने ध्वज फहराया। जिला कांग्रेस कार्यालय कोटद्वार में जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि आज का दिन देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को स्मरण करने का दिन है। कहा कि यह प्रत्येक भारतीय की जिम्मेदारी है कि हम मूल्यवान संविधान की रक्षा करें। किंगडम आफ हैवन चाइल्ड केयर संस्था में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तु किए। राजकीय महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य प्रो. एम डी कुशवाहा ने ध्वजारोहण किया। डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य नितिन भाटिया व एसजीआरआर पैरामेडिकल कालेज में प्राचार्य डा. गिरीश उनियाल ने ध्वजारोहण किया। नवयुग पब्लिक स्कूल पदमपुर मोटाढांक में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य नीलम नेगी ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया। इसके साथ ही क्षेत्र में प्रभात फेरी भी निकाली गई। राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इससे पूर्व कुंभीचौड़, नाथूपुर, जीतपुर, विशनपुर सहित अन्य स्थानों पर प्रभात फेरी निकाली गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य लखपत राज खुगशाल, राजेंद्र कुमार भंडारी, प्रकाश चंद्र सिंह, सुनील रावत, नीरज कुमार, नीरज कुमार कमल, पूनम पांथरी, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल ने शिब्बू नगर देवी रोड स्थित कार्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर गणतंत्र दिवस को मनाया। इस मौके पर जग दीपक सिंह रावत, महेंद्र सिंह रावत, प्रवेश चंद्र नवानी, सत्य प्रकाश भारद्वाज, गोविंद डंडारियाल, पुष्कर सिंह रावत, सर्वेंद्र काला, विनोद चौधरी, भारत मोहन काला, मेहरबान सिंह नेगी, सत्यपाल सिंह नेगी, सुरेश पटवाल आदि मौजूद रहे।