धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
बागेश्वर। जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई। मुख्य कार्यक्रम नुमाईशखेत मैदान में होगा। इस दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित होगा। प्रभातफेरी भी निकाली जाएगी।तहसील सभागार में शनिवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि गणतंत्र दिवस की सुबह साढ़े छह बजे से प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जिसमें अधिकारी और गणमान्य नागरिक भी भाग लेंगे। प्रभात फेरी चौक बाजार से बस स्टेशन होते हुए गांधी चौक पर गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर वापस दुगबाजार होते हुए नुमाईशखेत में गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर समाप्त होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर सुबह साढ़े सात बजे भागीरथी बाई पास से आरे तक, आरे से डिग्री कालेज गेट तक खेल विभाग के तत्वाधान मे पांच वर्गो में क्रस कंट्री रेस होगी। 26 जनवरी सुबह साढ़े नौ बजे सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी तथा शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया जाएगा। सुबह दस बजे पुलिस लाइन में पुलिस परेड आयोजित होगी। नुमाईशखेत मैदान में सामूहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा व सांस्तिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिता में मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, उपजिलाधिकारी हरगिरि, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, ब्लक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी, दलीप खेतवाल, नरेंद्र खेतवाल, भुवन कांडपाल, जयंत सिंह भाकुनी, इंद्र सिंह परिहार, संजय शाह जगाती, जयंत भाकुनी, जगदीश जोशी आदि मौजूद रहे।