पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ कोषागार विभाग ने स्टेट गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम(एसजीएचएस) योजना से ऑप्ट आउट कर चुके पेंशनरों से आरटीआई प्रकरण में आपत्ति,अनापत्ति प्रस्तुत करने का अनुरोध किया है। बुधवार को मुख्य कोषाधिकारी लक्ष्मण सिंह टोलिया ने अगत कराया है कि राजकीय पेंशनर्स परिषद उत्तराखंड के प्रान्तीय संगठन मंत्री की ओर से सूचना का अधिकार आयोग में अपील दर्ज की गई है। जिसमें एसजीएचएस योजना से ऑप्ट आउट कर चुके पेंशनरों की जीआरडी संख्या, बैंक का नाम, बैंक खाता संख्या, रिफंड की धनराशि जानकारी मांगी गई है। कहा कि आयोग की ओर से निर्देशित किया गया है कि उक्त सूचना, संबंधित पेंशनरों की आपत्ति/अनापत्ति प्राप्त करने के उपरांत ही सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 11 के अंतर्गत प्रदान की जाए। उन्होंने ऑप्ट आउट कर चुके पेंशनरों से स्वयं से संबंधित उपर्युक्त विवरणों के संबंध में सूचना प्रदान किए जाने पर अपनी आपत्ति या अनापत्ति लिखित रूप में कोषागार या उपकोषागार में उपस्थित होकर यह उपलब्ध कराने की अपील की है।