डीएम से समस्याओं के निराकरण की गुहार लगाई
नई टिहरी। नरेन्द्रनगर क्षेत्र के दोगी पट्टी के कई गांव के ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष अपनी विभिन्न समस्याओं को रखी। ग्रामीण ने डीएम से समस्याओं को निस्तारण की गुहार लगाई है। कहा समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो ग्रामीण आंदोलन के लिये बाध्य होंगे। नरेन्द्रनगर विधानसभा के दुरस्त दोगी पट्टी स्थित लोडसी, बडल बवाणी, तिमली, शिवपुरी, गुलर आदि गांव के ग्रामीण शुक्रवार को नई टिहरी पहुंचे, ग्रामीणों अपनी विभिन्न समस्याओं से संबधिंत मांग पत्र डीएम को सौंपा। तिमली पूर्व ग्राम प्रधान चतर सिंह भंडारी ने कहा कि तिमली गजा सड़क मार्ग निर्माण के दौरान लोनिवि द्वारा गांव के ऊपर जगह जगह डंप किया गया मलबा बारिश से उनके घरों, खेतों और पैदल मार्ग में आने से नुकसान पहुंचा है। बडल बवाणी के ग्रामीण पूर्ण सिंह पुंडीर ने कहा कि रेलवे परियोजना के निर्माण से उनके घरों और खेतों में दरारें पड़ गई हैं, जिससे ग्रामीण जान जोखिम में डालकर घरों में रहने को मजबूर है। लोडसी गांव की महिला विमला रयाल ने कहा रेल परियोजना से ग्रामीणों के घरों में दरारें आने से कई ग्रामीण अपने घर छोड़ने के लिये मजबूर हैं। बताया ग्रामीण कही बार मांगों को लेकर क्षेत्र में धरना प्रदर्शन भी कर चुके लेकिन सुनवाई नहीं हो पा रही है। विकास रयाल ने कहा किाषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर क्षेत्र के ग्रामीणों के वर्षों पुराने घर और दुकानों को अवैध अतिक्रमण के नाम तोड़े जाने से कई लोग बेघर हो चुके है, और कइयों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने जल्द समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। मांग करने वालों में प्रदीप भंडारी, सुनील आर्य, बृज मोहन, कल्याण सिंह भंडारी, रजवीर सिंह, जगदीश सिंह, राजकुमार, राजेन्द्र रावत, भक्तराम, भगवान सिंह, सुनीता देवी,विक्रम सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।