सीधी भर्ती निरस्त करने का किया अनुरोध
नई टिहरी : राजकीय शिक्षक संघ टिहरी ने देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी से बुधवार को मलेथा में मुलाकात कर प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को निरस्त कर शत प्रतिशत पदों पर पदोन्नति को लेकर चल रहे आंदोलन के लिए समर्थन मांगा। विधायक कंडारी ने कहा कि उन्होंने बीती 28 अगस्त को शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को पत्र भेजकर सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने का अनुरोध किया है। विधायक कंडारी ने संघ के आंदोलन को देखते हुए प्रतिवर्ष शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किए जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया। जिस पर संघ के जिलाध्यक्ष दिलवर रावत, कीर्तिनगर अध्यक्ष सतीश बलूनी, देवेन्द्र कठैत, राजेश सेमवाल, महेंद्र कठैत आदि ने विधायक का आभार जताया। (एजेंसी)