स्क्रीनिंग परीक्षा की तिथि में परिवर्तन करने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा कि अटल उत्कृष्ट स्कूलों में नियुक्ति के इच्छुक तीन हजार शिक्षक असमंजस की स्थिति में है कि वे बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बनाएं या स्क्रीनिंग परीक्षा में सम्मिलित हो। उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जाना चाहिए।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जिलाध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के सभी विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में विभागीय निर्देशों के अनुसार 13 जुलाई तक मूल्यांकन का प्रथम चरण एवं अंतिम तिथि 17 जुलाई को परीक्षाफल तैयार किया जाना है, लेकिन इस दौरान शासन ने प्रदेश के अटल उत्कृष्ट स्कूलों के लिए चयन परीक्षा की तारीख 15 जुलाई तय कर दी गई है। यह परीक्षा केवल दो शहरों देहरादून एवं हल्द्वानी में आयोजित की जानी है। जिस कारण शिक्षक असमंजस की स्थिति में है, क्योंकि अधिकांश शिक्षक विभाग द्वारा विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। ऐसी परिस्थितियों में संबंधित प्रधानाचार्य शिक्षकों को स्क्रीनिंग परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए अनुमति देने में आनाकानी कर रहे हैं। राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जयदीप रावत व महामंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि स्क्रीनिंग परीक्षा की तिथि में परिवर्तन कर बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कार्य के अंतिम तिथि के बाद स्क्रीनिंग परीक्षा की तिथि घोषित की जाय। ताकि अधिक से अधिक शिक्षक उत्कृष्ट विद्यालयों के चयन परीक्षा में प्रतिभाग कर सकें।