पोखड़ा महाविद्यालय में प्राचार्य की नियुक्ति व क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखंड पोखड़ा के लोगों ने स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन सौंपकर पोखड़ा महाविद्यालय में प्राचार्य, प्रोफेसरों की नियुक्ति करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पोखड़ा में महिला चिकित्सक और स्टाफ नर्स, एएनएम की तैनाती करने, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पोखड़ा में चिकित्साधिकारी की नियुक्ति करने, जगंली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने, विधवा, वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्र लोगों को पांच हजार रूपये के आधार पर आय प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की। साथ ही क्षेत्र की अन्य समस्याओं के भी निस्तारण की मांग की।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्कर जोशी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने पर्यटन मंत्री से वार्ता की। पुष्कर जोशी ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा देने के उद्देश्य से जनता की मांग पर पोखड़ा ब्लॉक मुख्यालय में महाविद्यालय खोला गया था, लेकिन महाविद्यालय में प्राचार्य और प्रोफेसरों की तैनाती न होने से छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन बाधित हो रहा है। वहीं अभी तक महाविद्यालय का भवन नहीं बन पाया है। उन्होंने छात्र हित में महाविद्यालय में जल्द से जल्द प्राचार्य और प्रोफेसरों की तैनाती करने और भवन निर्माण के लिए धनराशि जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखड़ा में महिला चिकित्सक और स्टाफ नर्स न होने से क्षेत्र की महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की जनता पिछले काफी समय से महिला चिकित्सक और स्टाफ नर्स की तैनाती की मांग कर रही है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सालय में अधिकारी के तैनात न होने के कारण विभाग की ओर से संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ पशुपालकों को नहीं मिल पा रहा है। पशु चिकित्सालय पोखड़ा में जल्द से जल्द अधिकारी की तैनाती जानी चाहिए। पुष्कर जोशी ने कहा कि परिवार रजिस्टर में आधार कार्ड के अनुसार विवरण दर्ज किया जाना चाहिए। प्रतिनिधि मंडल में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्कर जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गिरीश ढौंडियाल, संजय कुमार, मुकेश कुमार, भरोसीलाल, सुरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश कोहली शामिल थे।