गूलरभोज के जलाशय में फंसे 25 लोगों का किया रेस्क्यू

Spread the love

रुद्रपुर, सोमवार को गूलरभोज में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए हरिपुरा जलाशय में मॉकड्रिल की गई। इस दौरान जलाशय में फंसे 25 लोगों का रेस्क्यू किया गया। मॉकड्रिल में राजस्व, पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्वास्थ्य, पूर्ति, वन, सिंचाई विभाग के कर्मचारी शामिल रहे। सोमवार को हरिपुरा जलाशय में जलस्तर बढ़ने का सायरन बजते ही एनडीआरएफ की टीम हरकत में आ गई। जलाशय भीतर कुछ परिवारों के फंसे होने की सूचना पर रेस्क्यू शुरू किया गया। इस दौरान 25 लोगों का रेस्क्यू किया गया। सभी को राजकीय विद्यालय कुल्हा में बनाए गए सहायता केंद्र में लाया गया। यहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद 13 लोगों को घर भेज दिया। जबकि एक एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर रेफर किया। चार को जिला अस्पताल और दो को सीएचसी गदरपुर भेजा गया। वहीं मॉकड्रिल में 16 पशुओं का भी रेस्क्यू किया गया। यहां एसडीम डॉ़ अमृता शर्मा, तहसीलदार लीना चंद्रा, बीडीओ आतीया परवेज, डॉ़ संजीव सरना, प्रशांत चौहान, एनडीआरएफ इंस्पेक्टर दीपक कठेत, एसओ जसवीर चौहान, नंदन सिंह रावत, आरओ आरएन गौतम, डॉ़ रवी खुलवे, जेई लक्ष्मण कुमार समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *